“फार्मर सहकारी बैंकों से कृषि ऋण लेने पर किसानों को अब पहले से अधिक ब्याज अनुदान मिलेगा, अकृषि ऋण पर भी मिलेगी सब्सिडी”

जयपुर, 14 नवम्बर (सहकार भारत)। राजस्थान सरकार द्वारा सहकारी बैंकों से दीर्घकालीन कृषि ऋण लेने वाले किसानों के लिए ब्याज अनुदान की राशि बढा दी गयी है। सहकारी बैंकों ने कृषि ऋण लेने वाले किसानों को अब 5 की बजाय 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान मिलेगा।
सहकारिता विभाग के अनुमोदन के बाद, राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड (एसएलडीबी) जयपुर द्वारा राज्य के समस्त प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों को दीर्घकालीन कृषि एवं अकृषि ऋणों के लिये ब्याज अनुदान योजना के सम्बंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। राज्य सरकार द्वारा मार्च, 2024 में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बजट भाषण वर्ष 2024-25 के बिन्दु संख्या 127 एवं 128 के तहत दीर्घकालीन कृषि ऋणों पर ब्याज अनुदान 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत किये जाने की घोषणा की गयी थी।
राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रबंध निदेशक अजय उपाध्याय की ओर से 4 नवम्बर 2024 को जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, भूमि विकास बैंकों द्वारा वर्ष 2014-15 से 2023-24 तक वितरित किये गये दीर्घकालीन कृषि ऋणों की वित्तीय वर्ष 2024-25 में देय मांग का समय पर चुकारा करने वाले किसानों को ब्याज दर में 5 प्रतिशत अनुदान दिया जावेगा। जबकि वर्ष 2024-25 में वितरित किये जाने वाले दीर्घकालीन कृषि ऋणों की वर्ष 2024-25 में देय होने वाली मांग का समय पर चुकारा करने वाले किसानों को ब्याज दर में 7 प्रतिशत अनुदान दिया जावेगा।
इसी प्रकार, भूमि विकास बैंकों द्वारा वर्ष 2023-24 में वितरित किये गये व वर्ष 2024-25 में वितरित किये जाने वाले खेत पर आवास निर्माण ऋणों पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में देय मांग का समय पर चुकारा करने वाले उद्यमियों को ब्याज दर में 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जावेगा।
वर्ष 2024-25 में वितरित किये जाने वाले दीर्घकालीन अकृषि उत्पादक ऋणों (Non farm productive loans) की वित्तीय वर्ष 2024-25 में देय मांग का समय पर चुकारा करने वाले उद्यमियों को ब्याज दर में 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जावेगा।

  • Related Posts

    सहकारिता मंत्री के निर्देश पर हुई जांच में ग्राम सेवा सहकारी समिति में 89 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता उजागर

    जांच अधिकारी ने दो सप्ताह पहले जांच रिपोर्ट सौंपी, आगे की कार्यवाही का इंतजार सहकार भारत बीकानेर, 25 मार्च। कोऑपरेटिव सोसाइटियों में होने वाली वित्तीय अनियमितताओं और गड़बडिय़ों ने सहकारिता…

    ‘सहकार से समृद्धि’ के तहत देश में हो रहे अभूतपूर्व कार्य – सहकारिता मंत्री

    सहकार भारत जयपुर, 24 मार्च। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अनेक ऐसी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है,…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *